शिकुंला टनल के निर्माण में लगी एक कंपनी के कामगारों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त,हादसे में करीब 15 कामगार घायल
शिकुंला टनल के निर्माण में लगी एक कंपनी के कामगारों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में करीब 15 कामगार घायल हो गए हैं। घायलों को रविवार रात को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल केलांग लाया
                                यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग 03-11-2025
शिकुंला टनल के निर्माण में लगी एक कंपनी के कामगारों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में करीब 15 कामगार घायल हो गए हैं। घायलों को रविवार रात को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल केलांग लाया गया है।
पुलिस के अनुसार हादसा लेह-लद्दाख राज्य के जांस्कर क्षेत्र में हुआ है। लेकिन यहां अस्पताल की सुविधा नहीं होने के चलते घायलों को केलांग लाया गया है। इसमें चार को कुल्लू रेफर किया गया है। जबकि एक की हालत गंभीर है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी केलांग डाॅ. रोशन लाल ने कहा केलांग में दस घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                

