स्पीति के लिंगटी में बर्फ से बना एक गुफानुमा आइस कैफे लोगों के आकर्षण का बना केंद्र
स्पीति घाटी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंचने से घाटी के नदी-नाले और झरने ठोस बर्फ में बदल गए हैं। लेकिन यही ठोस बर्फ में तब्दील पानी अब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया
यंगवार्ता न्यूज़ - स्पीति 10-12-2025
स्पीति घाटी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंचने से घाटी के नदी-नाले और झरने ठोस बर्फ में बदल गए हैं। लेकिन यही ठोस बर्फ में तब्दील पानी अब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
स्पीति के लिंगटी में इन दिनों पूरी तरह बर्फ से बना एक गुफानुमा आइस कैफे लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बर्फ की मोटी परतों से तैयार यह कैफे मानो किसी आइसलैंड की कला का नमूना हो।
गुफा जैसी आकृति लिए यह कैफे पूरी तरह बर्फ से निर्मित है, जिसमें अंदर बैठकर चाय-कॉफी का लुत्फ उठाना अपने आप में रोमांचक अनुभव है। इसी वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं और यादगार तस्वीरें अपने मोबाइल व कैमरे में कैद कर रहे हैं।
What's Your Reaction?