जयपुर में भीषण सड़क हादसे में बेकाबू डंपर ने दर्जन वहानों को रौंदा, हादसे में 10 लोगों की मौत
राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसा पेश आया है। यहां हरमाड़ा थाना इलाके के लोहामंडी रोड पर एक डंपर ने एक कार को टक्कर मारने के बाद चार अन्य गाड़ियों की भी टक्कर मार दी। हादसे में 10 लोगों की मौत
न्यूज़ एजेंसी - जयपुर 03-11-2025
राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसा पेश आया है। यहां हरमाड़ा थाना इलाके के लोहामंडी रोड पर एक डंपर ने एक कार को टक्कर मारने के बाद चार अन्य गाड़ियों की भी टक्कर मार दी। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 के करीब लोग घायल हुए हैं।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, कई लोगों के कार के नीचे दबे होने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डंपर के सामने जो भी आया वह उसे रौंदता चला गया। डंपर ने करीब 50 लोगों को कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार डंपर ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे वाहनों को रौंदता चला गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई कारें और बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। डंपर ने करीब एक दर्जन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
What's Your Reaction?

