निगम प्रबंधन ने ई-बसों की खरीद का करार करते समय बैटरी बदलने का क्लॉज नहीं जोड़ा : अग्निहोत्री
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-12-2025
निगम प्रबंधन ने ई-बसों की खरीद का करार करते समय बैटरी बदलने का क्लॉज नहीं जोड़ा। कंपनी के साथ हुए करार के दौरान बैटरी बदलने की शर्त नहीं रखी गई। ऐसे में कई बसें अड्डों पर खड़ी हो गईं। 25 लाख रुपये की एक बैटरी है। अगर बैटरी बदलने की शर्त रखी होती तो आज यह बसें खड़ी न होंती।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अब नई बसों की खरीद के लिए बैटरी की शर्त को करार में शामिल किया गया है। पुरानी बसों की बैटरी बदलने को भी मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में तीन वर्षों के भीतर 680 लोगों को नौकरियां दी गई।
उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाली वोल्वो बसों को रोकना मुश्किल है। बस ऑपरेटरों ने केंद्र सरकार की दिशा निर्देशों के मुताबिक 3 लाख रुपये जमा करवाए हैं। ऐसे में इन बसों को नहीं रोका जा सकता है। हिमाचल सरकार इस मामले में अदालत में गई है।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि कई क्षेत्रों में छात्रों को मुफ्त परिवहन सेवाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में फैसला लिया गया है कि जहां 10 छात्र होंगे, उन्हें निशुल्क बस सुविधा देने के लिए बसों के समय को आगे पीछे किया जाएगा। उन्होंने निगम प्रबंधक को इसका समाधान करने को कहा है।
What's Your Reaction?