जल-जनित रोगों से बचाव और पानी की गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान  : अपूर्व देवगन

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला में चल रही पेयजल योजनाओं के समयबद्ध निर्माण, जल गुणवत्ता, जन भागीदारी तथा जल-जनित रोगों की रोकथाम को लेकर विस्तृत चर्चा

Jan 31, 2026 - 19:15
 0  3
जल-जनित रोगों से बचाव और पानी की गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान  : अपूर्व देवगन

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    31-01-2026

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला में चल रही पेयजल योजनाओं के समयबद्ध निर्माण, जल गुणवत्ता, जन भागीदारी तथा जल-जनित रोगों की रोकथाम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। 

उपायुक्त ने जिला मंडी में कार्यरत सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए कि सभी पेयजल योजनाओं का निर्माण निर्धारित समय अवधि के भीतर सुनिश्चित किया जाए तथा भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से अनुपालना की जाए।

उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में फैल रहे जल-जनित रोगों से बचाव हेतु तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पानी की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। इसके लिए जल शक्ति विभाग को नियमित रूप से जल नमूनों की जांच करवाने तथा संभावित कंटैमिनेशन स्रोतों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों तथा स्वास्थ्य संस्थानों में लिए गए पेयजल नमूनों की जांच जल शक्ति विभाग की प्रयोगशालाओं में नियमित रूप से करवाना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने कहा कि जिला मंडी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत शत-प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। अब इस उपलब्धि को बनाए रखना तथा सभी योजनाओं की दीर्घकालिक कार्यक्षमता सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो योजनाएं 75 प्रतिशत से कम प्रगति पर हैं, उनकी नियमित मॉनिटरिंग कर समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित की जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow