एसपीयू मंडी ने बीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम किया घोषित, 85.67 फीसदी विद्यार्थियों ने हासिल की सफलता
सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी ने बीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। 85.67 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। 180 विद्यार्थियों का परिणाम प्रैक्टिकल और इंटरनल असेस्मेंट के मूल्यांकन के चलते अभी लंबित है

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 13-07-2025
सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी ने बीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। 85.67 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। 180 विद्यार्थियों का परिणाम प्रैक्टिकल और इंटरनल असेस्मेंट के मूल्यांकन के चलते अभी लंबित है। इस कारण टॉपर विद्यार्थियों की सूची सोमवार को अपडेट की जाएगी।
एसपीयू से समृद्ध मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा और लाहौल-स्पीति के 9,506 विद्यार्थियों ने अप्रैल-मई में फाइनल परीक्षा दी थी। इनमें से 8,144 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास कर ली है और शेष 1,362 विद्यार्थियों को रिअपीयर परीक्षा देनी होगी।
छात्र सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की अधिकारिक वेबसाइट (https://spumandiexam.in/) पर जाकर विद्यार्थी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को टॉपर की सूची भी जारी की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की सोमवार से शुरू हो रही बीएड की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। प्रशिक्षु इसे अपनी लाॅग इन आईडी का उपयोग कर ऑनलाइन जनरेट कर इसका प्रिंट ले सकते हैं। बीएड की इन परीक्षाओं में बिना एडमिट कार्ड के बैठने की अनुमति नहीं होगी।
What's Your Reaction?






