बहुत बड़ी है आपदा , बहुत बड़े पैमाने पर मदद की जरूरत है , सराज में अब सेना ने संभाला मोर्चा : जयराम ठाकुर

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी जिला में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को लेकर आज सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से बात की। केंद्रीय मंत्री ने ताजा हालात और बचाव एवं राहत कार्यों को लेकर जानकारी ली। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि  एनडीआरएफ के अलावा आज सेना के जवानों की एक टुकड़ी भी यहां पहुंच गई है और वो दुर्गम इलाकों में राशन और जरूरी सामान पहुंचाने में जुट गई है

Jul 4, 2025 - 19:26
 0  19
बहुत बड़ी है आपदा , बहुत बड़े पैमाने पर मदद की जरूरत है , सराज में अब सेना ने संभाला मोर्चा : जयराम ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  04-07-2025
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी जिला में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को लेकर आज सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से बात की। केंद्रीय मंत्री ने ताजा हालात और बचाव एवं राहत कार्यों को लेकर जानकारी ली। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि  एनडीआरएफ के अलावा आज सेना के जवानों की एक टुकड़ी भी यहां पहुंच गई है और वो दुर्गम इलाकों में राशन और जरूरी सामान पहुंचाने में जुट गई है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी, जलशक्ति विभाग के लोग भी काम पर जुटे हैं। अपना प्रयास कर रहे हैं। कई परियोजनाओं को बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और होमगार्ड जवानों द्वारा दी जा रही सेवाओं को सराहते हुए कहा कि सभी पूरी मुस्तैदी से दिये गए टास्क को पूरा कर रहे हैं। 
राहत और बचाव कार्य में लगे सभी लोगों कर्मियों का उन्होंने दिल की गहराइयों से आभार जताया। उन्होंने कहा कि लापता लोगों की तलाश में भी टीमें जगह जगह पहुंच रही है और बाढ़ प्रभावित इलाकों में राशन पहुंचाने के अलावा फंसे हुए लोगों को निकालने में इनकी भूमिका सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से भी एनडीआरएफ के सेकण्ड कमांडेंट रजनीश, एसडीआरएफ के कमांडेंट अर्जित सेन और जिला पुलिस प्रमुख साक्षी वर्मा से संपर्क बनाए हुए हूँ। पूर्व मुख्यमंत्री ने सुबह ही बगस्याड़ पहुंच कर जलशक्ति, बिजली, और लोक निर्माण अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट बारे निर्देश दिये। उन्होंने संचार सेवाओं को दुरुस्त करने में जुटी कंपनियों के अधिकारियों से मौके पर बात कर जल्द दूरसंचार सेवाएं बहाल करने को कहा। उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता अभी फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने और लापता लोगों की तलाश है। 
सभी टीमें तालमेल से काम कर रही है और इन्हें स्थानीय लोगों के साथ लगातार फीडबैक लेकर काम करने को कहा है। उन्होंने हरनाल नाला में सड़क खोलने में जुटी मशीनों  के पास भारी बारिश बीच भी काम कर रहे इन लोगों का हौंसला बढ़ाया। जयराम ठाकुर ने कहा कि मीडिया के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मैंने वही कहा जो हुआ था। बीते कल जब मैंने कहा उस समय तक मैंने उनसे बात करने के प्रयास किए। उनका फोन नहीं उठा तो मैंने उनके आवास के लैंड लाइन नंबर पर कॉल किया और फ़ोन ऑपरेटर ने मुझसे साफ़ कहा कि ऊपर हम सीधे फोन नहीं कनेक्ट कर सकते हैं। 
एक पूर्व मुख्यमंत्री का फ़ोन मुख्यमंत्री को सीधे कनेक्ट नहीं हो सकता। वह भी जब प्रदेश ऐसी आपदा से गुज़र रहा हो। मैंने इसकी कल्पना नहीं की थी। ऐसी भी स्थिति होती होगी मुझे यह बात पता नहीं थी। मुझे इस बात से बहुत दुःख हुआ। आज मेरी उनसे बात हुई है और मैंने उनसे थुनाग आने के लिए निवेदन किया है कि सब मिलकर बैठकर इस आपदा से निकलने का हल निकाले। कुछ इनपुट जनप्रतिनिधि के पास होता है और कुछ इनपुट अधिकारियों के पास। सब मिलकर बेहतर काम करें। राजनीति से निकलकर उन्हें काम करना चाहिए।

गृह मंत्री ने लिया हालात का जायज़ा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नेता प्रतिपक्ष से फ़ोन कर हालात का जायजा लिया। जयराम ठाकुर ने उन्हें आपदा हुए जान-माल और राहत तथा बचाव कार्यों से अवगत करवाते हुए कहा कि इस बार की आपदा से मुख्यतया मंडी जिला सर्वाधिक प्रभावित है। उसमें भी सराज वैली और उसके आस पास के इलाकों में सर्वाधिक क्षति हुई है। इस बार बहुत नुकसान हुआ है। इसलिए बहुत बड़े सहयोग की आवश्यकता है। अमित शाह ने उन्हें हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिलाया। जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों को राहत और बचाव कार्यों में सहयोग देने के लिए उनका आभार जताया।

शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री खट्टर का भी आया फ़ोन

पूर्व मुख्यमंत्री थुनाग के रास्ते पैदल चल रहे थे तो बीच में शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी फ़ोन आया और केंद्रीय उपक्रमों से किस तरह मदद की जा सकती है उस पर चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र और उनका मंत्रालय हरसंभव मदद आपदा की स्थिति में करेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह के वीडियोज उन्होंने टीवी रिपोर्ट्स में देखे वो विचलित करने वाले हैं। इससे हालत समझे जा सकते हैं। ऐसी आपदा की घड़ी में हम सब हिमाचल की जनता के साथ खड़े हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow