लाहुल में कड़ाके की ठंड; पानी की पाइपें जाम, माइनस 20 डिग्री तापमान में लोगों का जीना दुश्वार
प्रदेश कें लाहुल-स्पीति जिला में कड़ाके की ठंड पड़ रही हे। लाहुल-स्पीति के कई इलाकों में अभी बर्फ भी नहीं पड़ी है, लेकिन ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। तापमान में कई जगहों पर माइनस 20 डिग्री सेल्सियस गिर चुका
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 21-01-2026
प्रदेश कें लाहुल-स्पीति जिला में कड़ाके की ठंड पड़ रही हे। लाहुल-स्पीति के कई इलाकों में अभी बर्फ भी नहीं पड़ी है, लेकिन ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। तापमान में कई जगहों पर माइनस 20 डिग्री सेल्सियस गिर चुका है, जिससे प्राकृतिक जलस्रोत और झरने पूरी तरह से जम गए हैं।
पानी की पाइपें जमने के कारण सुबह-शाम पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। पानी की जगह पाइप से जमी बर्फ निकल रही है। लाहुल-स्पीति में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। हालांकि बर्फबारी इस बार अभी तक कम हुई है।
कोकसर, सिस्सू, दारचा व ग्राम्फू क्षेत्र में ही बर्फ है। केलांग मुख्यालय में अभी बर्फ नहीं है। उदयपुर क्षेत्र में भी बर्फ निचले क्षेत्रों में नहीं है, लेकिन कड़ाकें की ठंड पडऩे से पानी जाम हो रहा है।
इस कडक़ड़ाती ठंड के चलते लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। इन इलाकों में तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। पानी जमने के चलते लोगों को पेयजल की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।
What's Your Reaction?



