दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम की बड़ी कार्रवाई,उपायुक्त कार्यालय में तैनात एक सीनियर असिस्टेंट गिरफ्तार
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 21-01-2026
जिला मुख्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय की रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) इन दिनों दिल्ली क्राइम ब्रांच की जांच के घेरे में आ गई है। सेकेंड हैंड और थर्ड हैंड वाहनों को फर्स्ट हैंड दर्शाकर पंजीकरण करने, सेल-पर्चेज प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं और वीआईपी नंबर आबंटन में गड़बड़ी की गंभीर आशंकाओं के बीच दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उपायुक्त कार्यालय में तैनात एक सीनियर असिस्टेंट को गिरफ्तार किया है।
आरोपी को आवश्यक रिकॉर्ड के साथ पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया है। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ रही है, प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग किया जा रहा है।
मामले में संलिप्त कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। इसके अलावा जिले के सभी एसडीएम को बाहरी राज्यों की गाड़ियों के पंजीकरण मामलों की गहन जांच करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
What's Your Reaction?



