ईवीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में आठ पुलिस जवानों पर गिरी गाज
बिलासपुर शहर में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में आठ पुलिस जवानों को निलंबित कर उन्हें लाइनहाजिर किया गया है। डिग्री कॉलेज बिलासपुर और लखनपुर में तैनात ईवीएम गार्द के आठ पुलिसकर्मी बुधवार रात ड्यूटी से नदारद पाए
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 14-11-2025
बिलासपुर शहर में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में आठ पुलिस जवानों को निलंबित कर उन्हें लाइनहाजिर किया गया है। डिग्री कॉलेज बिलासपुर और लखनपुर में तैनात ईवीएम गार्द के आठ पुलिसकर्मी बुधवार रात ड्यूटी से नदारद पाए गए। एएसपी शिव चौधरी के औचक निरीक्षण के दौरान एक भी जवान ड्यूटी पर नहीं मिला।
इसके बाद पुलिस प्रशासन ने दो हेड कांस्टेबल और छह कांस्टेबल पर यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर शहर में दो स्थानों पर ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस गार्द तैनात की गई है। बताया जा रहा है कि डिग्री कॉलेज में वही ईवीएम रखी गई हैं, जिन पर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के चुनाव का विवाद चला है।
बुधवार देर रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने जब औचक निरीक्षण किया तो दोनों ही स्थानों पर जवान ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे।
एएसपी ने तुरंत इस गंभीर मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी। एसपी संदीप धवल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दो हेड कांस्टेबल और छह कांस्टेबल ड्यूटी से नदारद पाए गए। सभी को अनुशासनहीनता और संवेदनशील ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते लाइनहाजिर किया गया है। साथ ही विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। कहा कि यह मामला बेहद संजीदा है। ऐसे में संवेदनशील ड्यूटी में जरा सी ढिलाई भी बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
वहीं, एएसपी शिव चौधरी ने कहा कि ईवीएम जैसी जिम्मेदारी पुलिस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में कानून-व्यवस्था और चुनावी सामग्री की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस तरह की लापरवाही को किसी भी स्तर पर नहीं छोड़ा जाएगा और भविष्य में ऐसे मामलों पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?

