बाल दिवस के अवसर पर चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट 2025 का आयोजन 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी  शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट 2025 का आयोजन किया गया

Nov 14, 2025 - 13:55
 0  1
बाल दिवस के अवसर पर चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट 2025 का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    14-11-2025

हिमाचल प्रदेश की राजधानी  शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर किया।

इस दौरान हिमाचल पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ द पाइंस की ओर से प्रस्तुत गानों पर सभी स्कूली विद्यार्थियों ने जमकर डांस किया। बच्चों के साथ मुख्यमंत्री व मंत्री धनीराम शांडिल ने भी नाटी डाली। मुख्यमंत्री ने बच्चे को गोद में उठाया।  

महिला एवं बाल विकास निदेशालय की ओर से बाल दिवस पर 14 से 16 नवंबर तक शिमला स्थित बाल गृह टुटीकंडी में चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट 2025  आयोजन किया जा रहा है। सीएम सुक्खू ने कहा कि बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू कहते थे, 'बच्चे बाग की नाजुक कली हैं, जिन्हें प्यार और कोमलता से संवारना चाहिए।

नेहरू जी से प्रेरणा लेकर हमने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट का दर्जा दिया है। हम उनके दिखाए रास्तों पर चलकर हर बच्चे को ममता और सुरक्षा की छांव दे रहे हैं। पढ़ाई-लिखाई, रहन-सहन और हर जरूरत का ध्यान रखते हुए उन्हें खुशहाल भविष्य दे रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow