प्रदेश के मनाली में ताजा बर्फबारी से ढके पहाड़,पूरे देश से आकर्षित हो रहे पर्यटक
हिमाचल प्रदेश के मनाली में ताजा बर्फबारी से पहाड़ ढक गए हैं, जिससे पूरे देश से पर्यटक आकर्षित हो रहे हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश ट्रैवल एजेंट्स के प्रेसिडेंट हीरा लाल राणा ने कहा कि नए साल के बाद भी होटलों में 80% ऑक्यूपेंसी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-01-2026
हिमाचल प्रदेश के मनाली में ताजा बर्फबारी से पहाड़ ढक गए हैं, जिससे पूरे देश से पर्यटक आकर्षित हो रहे हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश ट्रैवल एजेंट्स के प्रेसिडेंट हीरा लाल राणा ने कहा कि नए साल के बाद भी होटलों में 80% ऑक्यूपेंसी है और हमें अच्छे कारोबार की उम्मीद है। बर्फबारी बड़ी संख्या में टूरिस्ट को आकर्षित कर रही है।
वहीं, एक दिन मौसम साफ रहने के बाद कुल्लू-मनाली और लाहौल की चोटियों में फिर बर्फबारी हुई। सात जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर के कई क्षेत्रों में सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहा।
कांगड़ा के गगल हवाई अड्डे पर तीन दिन से उड़ानें रद्द हैं। दृश्यता कम होने के चलते शनिवार को ऊना में ट्रेनें देरी से पहुंचीं। शनिवार को कालका से शिमला की ओर आने वाली तीन ट्रेनें देरी से चलीं। वाहन चालकों को भी परेशानी हुई। सात जनवरी तक इन जिलों में कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
छह जनवरी को किन्नौर, लाहौल-स्पीति सहित चंबा, कांगड़ा और मंडी के उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। अन्य क्षेत्रों में छह जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। शनिवार को राजधानी शिमला सहित अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज हुई।
What's Your Reaction?

