प्रदेश के मंडी जिले में बड़ा देव कमरुनाग में बर्फबारी के चलते मंदिर कमेटी ने देवता के कपाट किए बंद
मंडी जिले के आस्था के प्रमुख केंद्र बड़ा देव कमरुनाग में बर्फबारी के चलते मंदिर कमेटी ने देवता के कपाट बंद कर दिए हैं। देवता के गूर देवी सिंह ने कपाट बंद किए जाने की पुष्टि की है। अब श्रद्धालु और पर्यटक आगामी अप्रैल माह में ही देव कमरुनाग के दर्शन कर सकें
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 04-01-2026
मंडी जिले के आस्था के प्रमुख केंद्र बड़ा देव कमरुनाग में बर्फबारी के चलते मंदिर कमेटी ने देवता के कपाट बंद कर दिए हैं। देवता के गूर देवी सिंह ने कपाट बंद किए जाने की पुष्टि की है। अब श्रद्धालु और पर्यटक आगामी अप्रैल माह में ही देव कमरुनाग के दर्शन कर सकेंगे।
मंदिर कमेटी की ओर से जारी फरमान में स्पष्ट किया गया है कि कपाट बंद रहने की अवधि में यदि कोई श्रद्धालु या पर्यटक कमरुनाग पहुंचता है, तो वह अपने जोखिम पर होगा। गूर देवी सिंह ने बताया कि इस दौरान मंदिर कमेटी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
हर वर्ष सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के कारण देव कमरुनाग और शिकारी माता मंदिर को करीब चार माह के लिए बंद किया जाता है। देव कमरुनाग को मंडी जनपद के सबसे बड़े देवता के रूप में पूजा जाता है और इन्हें बारिश के देवता के नाम से जाना जाता है।
क्षेत्र के किसान-बागवान अच्छी बारिश और फसल की कामना को लेकर देव कमरुनाग में शीश नवाते हैं। कपाट बंद होने के साथ ही प्रशासन और मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से मौसम को देखते हुए यात्रा से परहेज करने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
What's Your Reaction?

