हमारा कालेज वापस करो , ग्रामीणों ने लगाए जगत सिंह नेगी गो बैक के नारे
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के बागबानी व राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी सराज दौरे पर थे। उनसे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में थुनाग बाजार के लोग, पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधि, जगत सिंह नेगी से मिले। और लोगों ने मंत्री ने पहले बात की कि थुनाग हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री कॉलेज को यहां से किसी अन्य जगहों के लिए स्थानांतर न किया जाए।

What's Your Reaction?






