सही मायनों में प्रभावितों तक नहीं पहुँच रही आपदा राहत , जयराम ठाकुर की दानी सजन्नों से अपील , वेरिफिकेशन के बाद दें सहायता 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा दानी सज्जनों की उदारता का कुछ लोग फायदा उठा रहे हैं। आपदा राहत सही मायनों में प्रभावितों तक पहुंचे इसलिए लिए दानी सज्जन वेरिफिकेशन भी करें। बहुत से दानी सज्जनों ने हमसे संपर्क किया और प्रभावितों के पुनर्वास हेतु आर्थिक मदद करने की इच्छा जताई

Jul 18, 2025 - 12:11
Jul 18, 2025 - 12:20
 0  15
सही मायनों में प्रभावितों तक नहीं पहुँच रही आपदा राहत , जयराम ठाकुर की दानी सजन्नों से अपील , वेरिफिकेशन के बाद दें सहायता 
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  18-07-2025
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा दानी सज्जनों की उदारता का कुछ लोग फायदा उठा रहे हैं। आपदा राहत सही मायनों में प्रभावितों तक पहुंचे इसलिए लिए दानी सज्जन वेरिफिकेशन भी करें। बहुत से दानी सज्जनों ने हमसे संपर्क किया और प्रभावितों के पुनर्वास हेतु आर्थिक मदद करने की इच्छा जताई। 
हमने उन्हें बताया है कि आप चेक साइन कर लें और उस पर अपनी इच्छानुसार अमाउंट भर लें और अपनी उपस्थिति में हमारे समन्वय से सीधे प्रभावित को दें। या यदि आप चाहते हैं तो हम उन चेकों में नाम भर कर के प्रभावितों को चेक उपलब्ध करवा देंगे और आपका पैसा किस-किस प्रभावित को दिया गया इसकी सूची भी उपलब्ध करवा देंगे। 
बहुत सारे लोगों ने भरोसा करके हमें यह काम सौंपा हैं। हम सभी दानी देवदूतों का आभार व्यक्त करते हैं और निवेदन करते हैं कि दान प्रभावित तक पहुंचे। इसके लिए दानी सज्जन वेरिफिकेशन अवश्य करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow