सही मायनों में प्रभावितों तक नहीं पहुँच रही आपदा राहत , जयराम ठाकुर की दानी सजन्नों से अपील , वेरिफिकेशन के बाद दें सहायता
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा दानी सज्जनों की उदारता का कुछ लोग फायदा उठा रहे हैं। आपदा राहत सही मायनों में प्रभावितों तक पहुंचे इसलिए लिए दानी सज्जन वेरिफिकेशन भी करें। बहुत से दानी सज्जनों ने हमसे संपर्क किया और प्रभावितों के पुनर्वास हेतु आर्थिक मदद करने की इच्छा जताई

What's Your Reaction?






