दृष्टिहीन संघ ने सचिवालय के बाहर दिया धरना प्रदर्शन, पुलिस पर लगाए धमकाने के आरोप
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने आज एक बार फिर छोटा शिमला में सचिवालय के बाहर चक्का जाम किया। दृष्टिहीन संघ पिछले 362 दिनों से बैकलॉग भर्ती की मांग को लेकर शिमला में ही क्रमिक अनशन पर बैठा है लेकिन सुनवाई न होने के कारण संघ ने सचिवालय के नजदीक चक्का जाम
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-10-2024
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने आज एक बार फिर छोटा शिमला में सचिवालय के बाहर चक्का जाम किया। दृष्टिहीन संघ पिछले 362 दिनों से बैकलॉग भर्ती की मांग को लेकर शिमला में ही क्रमिक अनशन पर बैठा है लेकिन सुनवाई न होने के कारण संघ ने सचिवालय के नजदीक चक्का जाम कर दिया।
इस दौरान पुलिस ने उन्हें सड़क से हटाने का प्रयास किया जिससे माहौल तनाव पूर्ण हो गया और धक्का मुक्की भी हुई। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के सदस्य राजेश ठाकुर ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही। उन्हें धरने पर बैठे हुए एक साल होने वाला हैं। मुख्यमंत्री उनसे बात नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज वह तैयारी के साथ आए हैं तब तक नहीं हटेंगेजब तक मांग नहीं मानी जाएगी। उन्हें लिखित में सरकार से जवाब चाहिए। पुलिस उनके एक सदस्य को जबरन उठाकर ले गई। उन्होंने कहा कि पुलिस धमकाने का काम कर रही है।
What's Your Reaction?