बस और टेंपो की टक्कर में 8 महिलाओं सहित 12 लोगों की मौत , शादी समारोह में गया था 15 लोगों का परिवार

राजस्थान में धौलपुर के बाड़ी थाना क्षेत्र में कल रात बस की टक्कर से टेंपो में सवार आठ महिलाओं और तीन बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई , जबकि बस चालक और एक बालक घायल हो गया। हादसे में टेंपो चालक इरफान और उसके पूरे परिवार की मौत हो गई।

Oct 20, 2024 - 23:33
 0  9
बस और टेंपो की टक्कर में 8 महिलाओं सहित 12 लोगों की मौत , शादी समारोह में गया था 15 लोगों का परिवार
 
न्यूज़ एजेंसी - जयपुर  20-10-2024
राजस्थान में धौलपुर के बाड़ी थाना क्षेत्र में कल रात बस की टक्कर से टेंपो में सवार आठ महिलाओं और तीन बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई , जबकि बस चालक और एक बालक घायल हो गया। हादसे में टेंपो चालक इरफान और उसके पूरे परिवार की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाड़ी के करीम कॉलोनी गुमट के निवासी इरफान के परिवार के 15 लोग सरमथुरा थाना क्षेत्र के बरौली में शादी समारोह में बहन का भात भरने गए थे। 
वहां से वे देर रात टेंपो से बाड़ी लौट रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी पर सुन्नीपुर गांव के पास रात करीब 11 बजे धौलपुर से जयपुर जा रही बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। पीछे दूसरे टेंपो में आ रहे इरफान के भाई और वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों में सवार लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को धौलपुर के अस्पताल पहुंचाया। 
पुलिस ने बताया कि हादसे में इरफान उर्फ बंटी (38) , उसकी पत्नी जूली (34) , बेटी आसमा (14) , बेटा सलमान (8) , साकिर (6) , इरफान का भतीजा अजान (5) , जरीना (35) , उसकी बेटियां आसियाना (10) , सूफी (7) , बेटा सानिफ (9) , परवीन (32) और उसके बेटे दानिश (10) की मौत हो गई जबकि घायल साजिद (10) और बस चालक को जयपुर भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow