साल 2026 के अंत तक पूरे देश में टोल भुगतान की नयी प्रणाली मल्टी-लेन फ्री फ्लो होगी लागू : गडकरी
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने को संसद में बताया कि टोल भुगतान की नयी प्रणाली मल्टी-लेन फ्री फ्लो साल 2026 के अंत तक पूरे देश में लागू हो जाएगी
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 17-12-2025
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने को संसद में बताया कि टोल भुगतान की नयी प्रणाली मल्टी-लेन फ्री फ्लो साल 2026 के अंत तक पूरे देश में लागू हो जाएगी।
नितिन गडकरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि नयी प्रणाली लागू होने के बाद टोल नाकों पर कर्मचारियों की जरूरत नहीं रहेगी।
कैमरों के माध्यम से वाहन का नंबर कैप्चर होगा, उपग्रह के माध्यम से जानकारी केंद्रीकृत प्रणाली में जाएगी और संबंधित बैंक खाते से पैसा कट जाएगा। इससे टोल नाकों पर 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी वाहन गुजर सकते हैं और टोल का भुगतान भी हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि इससे 1,500 करोड़ रुपए का ईंधन बचेगा और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की आमदनी कम से कम 6,000 करोड़ रुपए बढ़ने का अनुमान है। उन्होंने सदन को बताया कि कुछ जगहों पर यह प्रणाली शुरू की गई है।
इस संबंध में पहले 10 ठेके आवंटित किए जा चुके हुए हैं और 10 का आवंटन प्रक्रिया में है। अगले साल के अंत तक राष्ट्रीय राजमार्गों पर पूरे देश में इसे शुरू कर दिया जायेगा।
What's Your Reaction?