बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क से जुड़ने से दुर्गम क्षेत्र पिन वैली के लोगों में खुशी की लहर
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के दुर्गम एवं दूर-दराज क्षेत्र पिन वैली सहित इस वैली का अंतिम गांव मुद भी अब भारत संचार निगम लिमिटेड की 4जी सेवा से जुड़ गया है। इससे पिन वैली के लोगों में खुशी की लहर
यंगवार्ता न्यूज़ - लाहौल-स्पीति 29-11-2024
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के दुर्गम एवं दूर-दराज क्षेत्र पिन वैली सहित इस वैली का अंतिम गांव मुद भी अब भारत संचार निगम लिमिटेड की 4जी सेवा से जुड़ गया है। इससे पिन वैली के लोगों में खुशी की लहर है।
उन्होंने प्रदेश सरकार का भी इसके लिए आभार जताया है। जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त स्पीति राहुल जैन ने बताया कि पिन वैली के लोगों की मांग थी कि उन्हें भी 4जी सेवा प्रदान की जाए।
4G संतृप्ति परियोजना के तहत अब स्पीति क्षेत्र में बीएसएनएल ने लगभग 30 टावर स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिन-रात कार्य कर स्पीति क्षेत्र में 4जी सेवा पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।
What's Your Reaction?