एचआरटीसी बस की सुजानपुर-टीहरा सड़क पर ब्रेक फेल,सभी सवारिया सुरक्षित
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में धैल से सुजानपुर आ रही एचआरटीसी बस की सुजानपुर-टीहरा सड़क पर ब्रेक फेल हो गई है। ब्रेक फेल होने के कारण यह मकान से टकरा गई। बस में 30 सवारियां थीं......
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 30-11-2024
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में धैल से सुजानपुर आ रही एचआरटीसी बस की सुजानपुर-टीहरा सड़क पर ब्रेक फेल हो गई है। ब्रेक फेल होने के कारण यह मकान से टकरा गई। बस में 30 सवारियां थीं। बस सुबह 7:10 से धैल से चलती है और सुजानपुर 9:00 पहुंचती है।
सुजानपुर से लगभग 500 मीटर दूरी पर एक मोड पर ब्रेक फेल हो जाने के कारण चालक बस से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद बस को चालक ने मकान के साथ टक्कर मार दी। इससे बस रुक गई। सभी सवारिया सुरक्षित हैं। किसी को भी चोट नहीं लगी है।-
What's Your Reaction?