न्यूज़ एजेंसी - जयपुर 08-12-2024
राजस्थान के पाली क्षेत्र में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां देसूरी की नाल के नजदीक पंजाब मोड पर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय बस में करीब 55 बच्चे सवार थे, जिनमें से तीन बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 14 अन्य बच्चे घायल हुए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार राछिया आमेटा कस्बे के महात्मा गांधी स्कूल के ये बच्चे परशुराम महादेव मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। बस चारभुजा से देसूरी की ओर बढ़ रही थी, जब पंजाब मोड घाटी में बस के ब्रेक फेल हो गए और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की जानकारी मिलते ही देसूरी और चारभुजा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में पुलिस की मदद की और घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए देसूरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, हादसे के बाद अस्पताल का पूरा स्टाफ सक्रिय हो गया और आपातकालीन सेवाएं शुरू की। घायल बच्चों को हर संभव उपचार और जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।