पहलगाम हमले का जवाब,आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए भारत दृढ़रूप से प्रतिबद्ध  : अमित शाह 

गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के सटीक जवाब के लिए अपने सैन्य बलों की कार्रवाई को गौरवान्वित करने वाला बताते हुए बुधवार को कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए भारत दृढ़रूप से प्रतिबद्ध

May 7, 2025 - 12:49
 0  13
पहलगाम हमले का जवाब,आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए भारत दृढ़रूप से प्रतिबद्ध  : अमित शाह 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   07-05-2025

गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के सटीक जवाब के लिए अपने सैन्य बलों की कार्रवाई को गौरवान्वित करने वाला बताते हुए बुधवार को कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए भारत दृढ़रूप से प्रतिबद्ध है। अमित शाह ने ट्वीट किया, “हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की नृशंस हत्या का भारत का जवाब है।

” उन्होंने कहा, “मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।” अमित शाह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नौ जगहों पर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई का समर्थन करते हुए सैन्य बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रशंसा की और सेना पर गर्व किया है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कल देर रात शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के ठिकानों समेत नौ आतंकवादी अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow