यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 10-10-2025
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है , जहां एक युवती ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल के भाई पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक जिला की ही एक युवती में पुलिस में शिकायत दी कि वह लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थी , जिसके चलते कई डॉक्टरों से उसने अपना उपचार करवाया , लेकिन लाभ न होने के चलते वह 7 अक्टूबर को सोलन के पुराना बस अड्डे के समीप एक आयुर्वेदिक क्लिनिक में गई।
जब उसने क्लिनिक में बैठे वैद्य को अपनी समस्या बताई तो वैद्य ने उससे समस्या के बारे में जानकारी हासिल की। युवती ने बताया कि वैद्य ने न केवल उसका हाथ पकड़ कर उसकी नसें दबाने शुरू की , उसके बाद उन्होंने यौन समस्याओं को लेकर पूछताछ शुरू की। पीड़िता ने जब मना किया तो वैद्य ने शारीरिक जांच के नाम पर उनके साथ अश्लील हरकतें शुरू की। युवती ने कहा कि जब उक्त व्यक्ति अश्लील हरकतें करने लगा तो वह क्लीनिक से बाहर निकल गई , जिसके चलते उसने आप बीती परिजनों में बताई।
उसके बाद पुलिस महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की तथा शुक्रवार को आरोपी रामकुमार बिंदल पुत्र बालमुकुंद मुकुंद बिंदल , बिंदल कॉलोनी सर्कुलर रोड सोलन को गिरफ्तार किया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि एक युवती ने महिला पुलिस थाना में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई थी , जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि युवती ने शिकायत दर्ज करवाई की काफी समय से वह बीमारी से ग्रसित है , जिसका उपचार उसने पहले वैज्ञानिक विधि से करवाया , लेकिन उसे आराम नहीं हुआ। उसके बाद वह सोलन के एक वैद्य के पास गई जहां वैद्य ने इलाज के नाम पर उसके साथ अश्लील हरकतें की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।