यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 07-10-2025
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में मंगलवार देर शाम को एक भीषण बस हादसा हुआ है , जिसमें करीब 18 लोगों की मौत हो गई , जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक या हादसा देर शाम को करीब 6:45 बजे उस समय हुआ जब संतोषी निजी बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। इसी दौरान शुक्र खड्ड नजदीक भालू पुल के पास अचानक पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ , जिसके चलते बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। बताते हैं कि बस में करीब 35 यात्री सवार थे।
इस हादसे में अभी तक 18 शव निकल जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक निजी बस दोपहर बाद मरोतन से घुमारवीं की ओर जा रही थी कि अचानक पहाड़ी पर मालवा गिरा और बस इसकी चपेट में आ गई। बस पर मलबा गिरने से 18 लोग मौत के मुंह में समा गए।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत और बचाव कार्य जारी है।
इस वर्ष हादसे के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर , राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल , हिमाचल प्रदेश समेत उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री , भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने गहरा शोक प्रकट किया है। बताते हैं कि हादसे की सूचना मिलते ही कुल्लू दौरे पर गए उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने कहा कि देर शाम को हाथ से की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका है अभी तक 18 शव निकाले जा चुके हैं. घायलों को एम्स बिलासपुर में दाखिल किया गया है।