तीन साल में सीएम के पास न तो बताने के लिए तीन योजनाएं और न ही जनकल्याणकारी योजनाएं : जयराम ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 20-12-2025
घुमारवीं में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि तीन साल में सीएम के पास न तो बताने के लिए तीन योजनाएं हैं और न ही जनकल्याणकारी योजनाएं। न ही तीन फैसले जो आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश का भला कर सकें।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष से फैसले लिए हैं, नौकरी से लोग निकाले हैं और दो हज़ार से ज़्यादा संस्थान बंद किए गए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री घुमारवीं आए थे, तो यहां आकर किया क्या।
What's Your Reaction?