फूड सेफ्टी विभाग की शहर के नामी कंपनी के स्टोर पर छापामारी, दुकानदारों में मचा हड़कंप

प्रदेश में त्योहरी सीजन के चलते फूड सेफ्टी विभाग सतर्क हो गया है। वहीं फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने शहर के पूर्णम मॉल में एक नामी कंपनी के स्टोर पर छापामारी की। फूड सेफ्टी अधिकारी खगेंद्र सिंह की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई

Oct 23, 2024 - 15:01
 0  4
फूड सेफ्टी विभाग की शहर के नामी कंपनी के स्टोर पर छापामारी, दुकानदारों में मचा हड़कंप

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर    23-10-2024

प्रदेश में त्योहरी सीजन के चलते फूड सेफ्टी विभाग सतर्क हो गया है। वहीं फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने शहर के पूर्णम मॉल में एक नामी कंपनी के स्टोर पर छापामारी की। फूड सेफ्टी अधिकारी खगेंद्र सिंह की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में 2 रसगुल्ले, 2 गुलाब जामुन, 1 पंजीरी लड्डू, 2 चॉकलेट, 1 हल्दीराम का मिठाई पैक और 2 देसी घी के सैंपल भरे गए। 

इन सैंपल को जांच के लिए कंडाघाट लैब में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। त्योहारी सीजन को देखते हुए फूड सेफ्टी विभाग ने अपने निरीक्षण अभियान को तेज कर दिया है, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने अब तक 40 किलो से अधिक खराब मिठाई नष्ट की है और मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

फूड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने सभी मिठाई दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे मिलावट से बचें। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कोई दुकानदार मिलावटी मिठाई या हानिकारक रंगों का उपयोग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग की लगातार निगरानी और सख्त कार्रवाई से शहर में खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने का प्रयास जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow