पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में 32 वां चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस
32 वां चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस यह आयोजन हिमाचल प्रदेश काउंसिल एंड टेक्नोलॉजी शिमला द्वारा खंड स्तर पर पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया ।इसमें पांवटा साहिब केसभी निजी और सरकारी लगभग 49 स्कूलों ने भाग लिया
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 23-10-2024
32 वां चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस यह आयोजन हिमाचल प्रदेश काउंसिल एंड टेक्नोलॉजी शिमला द्वारा खंड स्तर पर पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया ।इसमें पांवटा साहिब केसभी निजी और सरकारी लगभग 49 स्कूलों ने भाग लिया। यह मेला 21 अक्टूबर 2024 से 22 अक्टूबर 2024 तक चला।
इसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि पांवटा साहिब के एसडीएम श्री गुंनजीत सिंह चीमा जी थे ।श्री जसविंदर पाल सिंह कोहली तथा श्री अरविंद सिंह नारंग विशिष्ट अतिथि (गेस्ट ऑफ ऑनर )थे। विद्यालय के डायरेक्टर श्री गुरजीत सिंह सैनी, प्रिंसिपल श्रीमती गुरविंदर कौर चावला इस अवसर पर उपस्थित थे ।इस समारोह में विजय कुमार,महेश कुमार विनय तथा खजान सिंह ने जज की भूमिका निभाई।
मैथमेटिक्स ओलिंपियाड जूनियर में भनोट ललित मेनन ,द स्कॉलर होम ने प्रथम,नव्या शर्मा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ,देवी नगर ने द्वितीय तथा अवलीन कौर ,गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ,शुभ खेड़ा ,ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया। मैथमेटिक्स ओलंपियाड सीनियर में भुवन चौहान ,द स्कॉलर होम ने प्रथम, मान्या शर्मा ,रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल ने द्वितीय तथा ऋषभ चौधरी गवर्नमेंट हाई स्कूल, परदूनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मैथमेटिकल ओलंपियाड सीनियर सेकेंडरी वर्ग में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, शुभ खेड़ा की छात्रा प्राशी खंडूजा ने प्रथम , यश धुरकारी , द स्कॉलर होम ने द्वितीय तथा पीयूष सिंह , विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, केदारपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इन्नोवेटिव साइंस मॉडल माध्यमिक वर्ग (छठी से आठवीं कक्षा )में प्रतीक वशिष्ट, द स्कॉलर होम, ने प्रथम,प्रयास शर्मा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ,देवी नगर ने दूसरा और केशव चौहान गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अंबोया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इन्नोवेटिव साइंस मॉडल सीनियर तथा सीनियर सेकेंडरी ग्रुप में सिमरन गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,टोकियो ने प्रथम, गौरव शर्मा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पांवटा साहिब ने दूसरा तथा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, शुभ खेड़ा के छात्र कबीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
जूनियर कैटेगरी में साइंस क्विज में नियति तथा नंदिनी ,डिवाइन विजडम स्कूल ,माजरा ने प्रथम ,जाहनवी कपूर तथा हर्षप्रीत सिंह गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, शुभ खेड़ा ने द्वितीय तथा माहिका और अवनी , रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
सीनियर ग्रुप में तान्या तोमर तथा अंतरा, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सतौन ने प्रथम, उज्जवल शर्मा तथा रीतिका, डिवाइन विजडम स्कूल माजरा ने द्वितीय तथा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ,शुभ खेड़ा के छात्र अयान अहमद तथा शताक्षी धीमान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
सीनियर सेकेंडरी ग्रुप में आयुष शर्मा तथा सेजल, डिवाइन विजडम स्कूल माजरा ने प्रथम ,अर्चित चौधरी तथा स्वास्तिक कौशिक, द स्कॉलर होम ने द्वितीय तथा अस्मि शर्मा और रक्षिता महावर , गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ,शुभ खेड़ा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सुपरवाइजर सुरेंद्र सिंह ने सभी पुरस्कार पाने वाले छात्रों की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
What's Your Reaction?