भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन परियोजना में ठेकेदारों और निर्माण कंपनियों का रुका भुगतान  

भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन परियोजना वित्तीय संकट में है। ठेकेदारों और निर्माण कंपनियों का भुगतान रुक गया है। इससे काम प्रभावित होने लगा है। नाराज ठेकेदारों ने कई स्थानों पर निर्माण रोक दिया

Dec 14, 2025 - 15:23
 0  4
भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन परियोजना में ठेकेदारों और निर्माण कंपनियों का रुका भुगतान  

यंगवाता न्यूज़ - बिलासपुर   14-12-2025

भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन परियोजना वित्तीय संकट में है। ठेकेदारों और निर्माण कंपनियों का भुगतान रुक गया है। इससे काम प्रभावित होने लगा है। नाराज ठेकेदारों ने कई स्थानों पर निर्माण रोक दिया है। रेलवे बोर्ड की ओर से रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) को किए जाने वाला भुगतान पिछले कुछ समय से बंद पड़ा है।

अधिकारियों का कहना है कि उन्हें मौखिक रूप से बताया गया है कि प्रदेश सरकार ने परियोजना में अपना निर्धारित वित्तीय हिस्सा अब तक जमा नहीं किया है। जब तक राज्य सरकार की ओर से राशि जारी नहीं होती, तब तक केंद्र की ओर से भुगतान संभव नहीं है। 

इस संबंध में अभी तक रेल मंत्रालय की ओर से आरवीएनएल को कोई लिखित दिशा-निर्देश या औपचारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। इस संकट का असर केवल मौजूदा निर्माण कार्य तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आगामी विकास योजनाएं भी इससे प्रभावित हो गई हैं। आरवीएनएल को बिलासपुर स्टेशन भवन, पहाड़पुर स्टेशन भवन और जकातखाना स्टेशन भवन के लिए बड़े टेंडर जारी करने थे। 

बजट उपलब्ध न होने के कारण इन सभी टेंडर को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया गया है। इससे परियोजना की समय सीमा और आगे बढ़ने की आशंका है। राज्य सरकार की भूमिका का असर भूमि अधिग्रहण पर भी साफ दिखाई दे रहा है। बध्यात से आगे बैरी तक रेल लाइन के लिए आवश्यक जमीन का अधिग्रहण अब तक पूरा नहीं हो पाया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow