बिलासपुर मे खून से लथपथ थी मां, सरकारी डाक्टर ने इलाज नहीं किया, तो बेटे ने वायरल किया वीडियो

बिलासपुर जिला के स्वास्थ्य खंड मारकंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा में खून से लथपथ पहुंची एक महिला को उपचार न मिलने का मामला सामने आया

May 3, 2025 - 15:37
 0  322
बिलासपुर मे खून से लथपथ थी मां, सरकारी डाक्टर ने इलाज नहीं किया, तो बेटे ने वायरल किया वीडियो

यंगवार्ता न्यूज़ -बिलासपुर    03-05-2025

बिलासपुर जिला के स्वास्थ्य खंड मारकंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा में खून से लथपथ पहुंची एक महिला को उपचार न मिलने का मामला सामने आया है। उक्त महिला के बेटे ने स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ पर लापरवाही और बदतमीजी करने के आरोप लगाए हैं। 

उपचार न मिलने से गुस्साए बेटे ने मौके का वीडियो भी बनाया। जिसके सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। महिला के बेटे यशपाल ने विभाग और सरकार से मांग की है कि चिकित्सक और फार्मासिस्ट पर कार्रवाई की जाए। 

वहीं, स्वास्थ अधिकारी डॉ. परविंदर सिंह ने बताया कि आरोपों की जांच के लिए बीएमओ मारकंड की ड्यूटी लगाई गई है। यदि जांच में कोई भी स्वास्थ्य स्टाफ दोषी पाया जाता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow