फर्जी दस्तावेज बनाकर 12 लाख में बेच डाला टिप्पर , पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला
थाना सदर में टिप्पर की पूरी पेमेंट किए बिना उसे कथित फर्जी कागज तैयार कर बेचने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को दी गई शिकायत में 40 वर्षीय पंकज कुमार निवासी डाकघर कंदरौर, तहसील सदर , जिला बिलासपुर ने कहा है कि कांगड़ा जिला के बरल निवासी एक व्यक्ति को अपना टिप्पर (नंबर-एच.पी.24डी-2154) को 12 लाख 25 हजार रुपए में बेचा था
यंगवार्ता न्यूज़- बिलासपुर 29-06-2025
What's Your Reaction?

