पुलिस पूछताछ में खुलासा : चिट्टा सप्लाई के लिए तस्कर ने 2,000 रुपये दिहाड़ी पर रखे थे युवक
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के भराड़ी थाना के कोट कस्बे में चिट्टा तस्कर के घर से बरामद अमेरिकन मेड पिस्टल मामले में आरोपी अशोक कुमार से पूछताछ में कई खुलासे हुए

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 26-03-2025
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के भराड़ी थाना के कोट कस्बे में चिट्टा तस्कर के घर से बरामद अमेरिकन मेड पिस्टल मामले में आरोपी अशोक कुमार से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से चिट्टा बेच रहा था।
सूत्रों के मुताबिक वह प्रतिदिन करीब 10 ग्राम चिट्टा बेचता था और उसकी कमाई 30 से 50 हजार रुपये तक होती थी। उसने कई युवाओं को भी अपने साथ जोड़ा था और उन्हें चिट्टा सप्लाई करने के बदले रोजाना 1,000 से 2,000 रुपये दिहाड़ी देता था।
आरोपी इलाके में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए पिस्टल से हवाई फायरिंग भी करता था। बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
दरअसल 22 मार्च को भराड़ी पुलिस कोट कस्बे में चिट्टा तस्कर अशोक कुमार के घर पहुंची थी। तलाशी के दौरान वहां से अमेरिकन मेड पिस्टल बरामद की गई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया। पूछताछ के दौरान उससे कई अहम जानकारियां पुलिस को मिलीं।
पुलिस ने मामले में जुड़े अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए उसे अदालत से पांच दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि क्या इलाके के अन्य चिट्टा तस्करों के पास भी अवैध हथियार हैं। अगर ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में इस नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
फिलहाल, आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया जाएगा, जिससे अशोक ने यह पिस्टल खरीदी थी।
What's Your Reaction?






