एक महीने के अंदर जारी होंगे लंबित भर्तियों के परिणाम : अग्निहोत्री
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के षड्यंत्र से यह सरकार गिरने वाली नहीं है। सरकार गिराने के लिए बाजुओं में दम चाहिए। न भाजपा और न ही जयराम की बाजुओं में दम
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 11-12-2024
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के षड्यंत्र से यह सरकार गिरने वाली नहीं है। सरकार गिराने के लिए बाजुओं में दम चाहिए। न भाजपा और न ही जयराम की बाजुओं में दम है। ऐसे सरकारें नहीं गिरती हैं। यहां पर उपस्थित लोग इसके गवाह हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा - शुक्ला जी, इससे ईमानदार मंत्रिमंडल नहीं हो सकता है।
सभी मंत्री ईमानदार हैं। एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री से उनकी बात नहीं हुई है। पर वह लिबर्टी लेते हैं कि एक महीने में सभी परीक्षाओं के रिजल्ट निकाल देंगे। शिमला में दो साल में 2000 करोड़ रुपये से रोपवे बना रहे हैं। भाजपा के लोग कहेंगे कि ये भी उन्होंने बनाए।
सरकार की दो वर्ष की वर्षगांठ पर बिलासपुर में आयोजित समारोह में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यहां पर मुख्य सचिव भी बैठे हैं और वे अपने अफसरों को भी बता दें कि यह सरकार ऐसे गिरने वाली नहीं है। जिस तरह से भाजपा का रवैया है, यह तीन साल बाद भी सत्ता में आने वाले नहीं है। ये लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं कि प्रदेश में कर्मचारियों को वेतन और पेंशन नहीं मिली।
जब पूछा जाए तो फिर कहते हैं कि एचआरटीसी में ड्राइवर-कंडक्टर को वेतन-पेंशन नहीं मिले। जयराम एक भी कर्मचारी या पेंशनर का नाम लें, जिसे वेतन या पेंशन नहीं मिली हो। नहीं मिली हो तो वह इस्तीफा देंगे या फिर जयराम इस्तीफा दें। ये हिमाचल भवन को बिकने की बात कर रहे हैं। हाथ जल जाएगा, लेकिन हिमाचल भवन नहीं बिकने देंगे।
What's Your Reaction?