यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 29-06-2025
राजकीय उच्च विद्यालय नाहन कैंट में राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद जिला सिरमौर की आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। पर्यवेक्षक डॉक्टर योगेश अत्री की उपस्थिति में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का चयन हुआ।
नवनिर्मित कार्यकारिणी में अध्यक्ष आचार्य देवेंद्र शर्मा शास्त्री , गोविंद पांडे शास्त्री को महासचिव तथा कोषाध्यक्ष अतुल कुमार शास्त्री को बनाया गया। इसके अतिरिक्त संगठन मंत्री डॉ. दलीप वशिष्ठ , वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनवीर शर्मा , उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा को चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा शास्त्री के समर्थन में 16 शिक्षा खण्डों में से 10 शिक्षा खण्डों ने अपनी सहमति व्यक्त की।
इसके लिए अध्यक्ष आचार्य देवेंद्र शर्मा ने सभी समर्थकों का और खंड अध्यक्षों व समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह परिषद के लिए तन , मन , धन से समर्पित होकर कार्य करेंगे तथा निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। परिषद के अध्यक्ष आचार्य देवेंद्र शर्मा ने सभी से संस्कृत और संस्कृति के लिए एकजुट होकर काम करने का आवाहन किया।