स्नेह पब्लिक स्कूल कालाअंब में वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन..
स्नेह पब्लिक स्कूल कालाअंब में "RETRO TO METRO" अर्थात पुरानी जीवन शैली से आधुनिक जीवन शैली विषय पर वार्षिक दिवस समारोह आयोजित
यंगवार्ता न्यूज़ - कालाअंब 20-12-2025
स्नेह पब्लिक स्कूल कालाअंब में "RETRO TO METRO" अर्थात पुरानी जीवन शैली से आधुनिक जीवन शैली विषय पर वार्षिक दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पी० के० खोसला पत्नी सरोज खोसला अपने सुपुत्र आशीष खोसला व अतुल खोसला पुत्रवधू डा० आशू खोसला, अवनी खोसला के साथ शिरकत की।
विद्यालय के ट्रस्टी डा० एम०एल० गुप्ता, डा० मोहित गुप्ता और डा० सुधा गुप्ता भी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित रहे। यह समारोह प्रधानाचार्या दीपा शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। विद्यालय के वार्षिक समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पारंपरिक गणपति बंदना से हुआ जिसने पूरे सभागार को भक्तिमय ऊर्जा से भर दिया। इसके पश्चात प्ले कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने माता-पिता के लिए समर्पित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों की मासूम अदाओं, आत्मविश्वास और उत्साह ने सभी दर्शको का दिल जीत लिया।
विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न नृत्य तथा नाट्य के माध्यम से पुराने एवं नए समय की जीवन शैली के अंतर को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। दर्शको ने बच्चों की प्रस्तुतियों की खूब सराहना की।
कार्यक्रम का भव्य समापन देशभक्ति की भावना से से ओत-प्रोत फिनाले प्रस्तुति के साथ हुआ। जिसमें प्रसिद्ध गीत " मिले सुर मेरा तुम्हारा पर आधारित नृत्य के माध्यम से भारत की एकता, विविधता और अखण्डता को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि " हमें अपनी संस्कृति को संजोते हुए आधुनिक युग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए।"
कुल मिलाकर, यह वार्षिक समारोह विध्यार्थियों की प्रतिभा, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय की सांस्कृतिक चेतना का सजीव प्रतिबिंब रहा, जिसे सभी उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने भरपूर सराहना के साथ यादगार बनाया।
What's Your Reaction?