त्यूणी में हिमाचल नंबर की आल्टो कार से 125 किलो ग्राम डायनामाइट और डेटोनेटर के दो डिब्बे सहित तीन गिरफ्तार 

पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में पंचायत चुनाव से पहले हिमाचल सीमा से लगते त्यूणी में हिमाचल नंबर की आल्टो कार से पांच पेटियों में रखा 125 किलो ग्राम डायनामाइट और डेटोनेटर के दो डिब्बे बरामद किए गए। पुलिस जांच टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया

Jul 12, 2025 - 11:25
Jul 12, 2025 - 11:29
 0  31
त्यूणी में हिमाचल नंबर की आल्टो कार से 125 किलो ग्राम डायनामाइट और डेटोनेटर के दो डिब्बे सहित तीन गिरफ्तार 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     12-07-2025

पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में पंचायत चुनाव से पहले हिमाचल सीमा से लगते त्यूणी में हिमाचल नंबर की आल्टो कार से पांच पेटियों में रखा 125 किलो ग्राम डायनामाइट और डेटोनेटर के दो डिब्बे बरामद किए गए। पुलिस जांच टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। 

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव शुरू होने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने और किसी भी प्रकार से प्रलोभन देकर मतदान अपने पक्ष में करने जैसी तमाम गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अवैध गतिविधियों पर सतर्क रहने को कहा है। 

इस पर पुलिस की ओर से लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। त्यूणी थाना पुलिस की ओर से नाके में चेकिंग के दौरान एक आल्टो कार में से पांच पेटी डायनामाइट कुल वजन 125 किलोग्राम, 2 डिब्बे टोपी (डेटोनेटर), एक रोल लाल रंग की तार तथा एक बंडल आसमानी रंग की बत्ती बरामद की गई। 

कार में सवार रोहित (19) निवासी रोनहाट जिला सिरमौर, रिंकू (37) निवासी बलग जिला शिमला तथा सुनील (38) निवासी सैडोली कोटखाई हिमाचल प्रदेश से विस्फोटक पदार्थ को परिवहन करने के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगे गए, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। 

थाना त्यूणी के प्रभारी की पुलिस जांच टीम ने वाहन सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तराखंड के थाना त्यूणी के प्रभारी विनय मितल ने कहा कि गिरफ्तार रिंकू, रोहित और सुनील के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम-1884 समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow