उपायुक्त किन्नौर ने जिला के थाच में बादल फटने से हुए नुकसान व निगुलसरी में अवरुद्ध हुए मार्ग का किया निरीक्षण  

Sep 19, 2025 - 19:47
Sep 19, 2025 - 21:09
 0  4
उपायुक्त किन्नौर ने जिला के थाच में बादल फटने से हुए नुकसान व निगुलसरी में अवरुद्ध हुए मार्ग का किया निरीक्षण  

यंगवार्ता न्यूज़ -  रिकांगपिओ      19-09-2025

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज जिला के निचार उपमंडल की ग्राम पंचायत तराण्डा के थाच नामक स्थान पर गत रात बादल फटने के कारण हुए नुकसान व बहाली कार्य का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और हालात का जायज़ा लिया। उन्होंने बादल फटने के कारण प्रभावित हुए परिवारों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए

इसके अलावा उन्होंने निगुलसरी में अवरुद्ध हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग के बहाली कार्य का भी निरीक्षण किया और एन.एच के अधिकारियों व श्रमिकों को शीघ्र मार्ग बहाल करने के निर्देश दिए। आपदा के इस समय में जनजातीय जिला किन्नौर में भी भारी नुकसान हुआ है, परन्तु प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन प्रभावितों को राहत और बाधित हुए मार्गों की बहाली का कार्य पूर्ण निष्ठा और तत्परता के साथ कर रही है। 

इसके उपरांत उपायुक्त ने जिला के पूह उपमंडल की श्यासो ग्राम पंचायत के तहत श्यासो खड्ड में गत दिनों हुए सड़क दुर्घटना में लापता हुए मां व सुपुत्र के तलाश अभियान का दौरा किया और एनडीआरएफ की टीम को तलाश अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow