सिरमौर में भीषण अग्निकांड, छह लोगों की जिंदा जलने से मौत

सिरमौर जिले की नौहराधार तहसील के घंडूरी पटवार वृत्त के अंतर्गत आने वाले ग्राम तलागना में बीती रात हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे सिरमौर को झकझोर कर रख दिया

Jan 15, 2026 - 11:46
Jan 15, 2026 - 13:58
 0  67
सिरमौर में भीषण अग्निकांड, छह लोगों की जिंदा जलने से मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह     15-01-2026

सिरमौर जिले की नौहराधार तहसील के घंडूरी पटवार वृत्त के अंतर्गत आने वाले ग्राम तलागना में बीती रात हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे सिरमौर को झकझोर कर रख दिया है। मोहन सिंह पुत्र रामदयाल के रिहायशी मकान में रात करीब ढाई बजे लगी इस भीषण आग में एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मृत्यु हो गई है।

जानकारी के अनुसार, आग लगने की यह घटना उस समय हुई जब घर में मौजूद सभी लोग गहरी नींद में थे। मृतकों की पहचान नरेश (पुत्र दुर्गा सिंह, निवासी टपरोली, राजगढ़), उनकी पत्नी तृप्ता, कविता (पत्नी लोकेन्द्र, निवासी खुमड़ा, चौपाल), और उनके तीन मासूम बच्चों सारिका, कृतिका व कृतिक के रूप में हुई है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी लोग मायके में मोहन सिंह के घर मेहमान बनकर आए थे। आग इतनी भयावह थी कि मृतकों के शवों की पहचान कर पाना भी अत्यंत कठिन हो गया है। इस हादसे में केवल लोकेन्द्र (42), निवासी खुमड़ा, तहसील चौपाल को ही ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला जा सका, जिनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उपचार हेतु सोलन अस्पताल ले जाया गया है। 

पटवारी द्वारा तैयार की गई प्रारंभिक रिपोर्ट में इस भारी जनहानि की पुष्टि की गई है। प्रशासनिक टीमें और पुलिस बल मौके पर मौजूद है और राहत कार्यों के साथ-साथ हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। एक साथ छह जिंदगियों के इस तरह खत्म होने से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow