मेडिकल ऑफिसर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर और सीएचओ को दी इमरजेंसी केयर की ट्रेनिंग

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में  आज एमरजैंसी केयर को लेकर एक विशेष ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही ताकि आपातकाल स्थिति में इन ट्रिक्स और टिप्स का इस्तेमाल करके अनमोल जीवन को बचाया जा सके। मीडिया से बात करते हुए बीएमओ धगेड़ा डॉक्टर मोनिशा अग्रवाल ने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यशाला में मेडिकल ऑफिसर ,कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स और सीएचओ कोई यह ट्रेनिंग दी जा रही है

Jul 24, 2025 - 18:27
 0  19
मेडिकल ऑफिसर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर और सीएचओ को दी इमरजेंसी केयर की ट्रेनिंग

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  24-07-2025
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में  आज एमरजैंसी केयर को लेकर एक विशेष ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही ताकि आपातकाल स्थिति में इन ट्रिक्स और टिप्स का इस्तेमाल करके अनमोल जीवन को बचाया जा सके। मीडिया से बात करते हुए बीएमओ धगेड़ा डॉक्टर मोनिशा अग्रवाल ने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यशाला में मेडिकल ऑफिसर ,कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स और सीएचओ कोई यह ट्रेनिंग दी जा रही है। 
जिसमें कार्डियक अरेस्ट, स्ट्रोक ,स्नेक बाइट स्कॉर्पियन बाइट, पानी में डूबने और डिजास्टर आदि की स्थिति में कैसे जान बचाई जा सकती है । उन्होंने बताया कि आज के सत्र में विशेष तौर पर कार्डियक अरेस्ट को लेकर विस्तृत जानकारी दी जा रही है जिसमें डमी पर प्रैक्टिकल तौर पर सीपीआर से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जा रही है ताकि आवश्यकता पड़ने पर  सही इस्तेमाल कर अनमोल जीवन को बचाने में कामयाब हो सके। 
उन्होंने बताया कि आजकल बरसात का सीजन चल रहा है और नदी नालों का जलस्तर बढ़ रहा है ऐसे में पानी में डूबने के मामले भी कई सामने आते हैं और उन्हें कैसे बचाया जा सकता है इस संबंध में भी आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में लोगों को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम पंचायत में जाकर जागरूक भी किया जा रहा है ताकि लोग अनावश्यक नदी नालों की समीप ना जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow