यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-10-2025
ऐतिहासिक शहर नाहन में बाल्मीकि जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे है इस मौके पर विधायक अजय सोलंकी ने करीब 4 लाख रुपए की लागत से बने बाल्मीकि चौक का भी उद्घाटन किया साथ ही वाल्मीकि मोहल्ले में कई अन्य विकासात्मक कार्यों के लिए भी विधायक ने लाखों रुपए की घोषणा की।
विधायक ने वाल्मीकि जयंती पर भगवान वाल्मीकि मंदिर में आयोजित विशेष पूजा अर्चना में भी हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि हर साल की तरह इस वर्ष भी नाहन में हर्षोल्लास के साथ वाल्मीकि जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने कहा समाज के सभी लोगों को भगवान वाल्मीकि जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
जिन्होंने रामायण की रचनाकार समाज को कई संदेश दिए है। उन्होंने वाल्मीकि चौक का निर्माण कार्य पूरा होने के लिए वाल्मीकि नगर के लोगों को बधाई दी। साथ ही कहा कि वाल्मीकि नगर के विकास के लिए लाखों रुपए की राशि स्वीकृत की गई है और जल्दी यहां विकासात्मक कार्य शुरू हो जाएंगे।