यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 24-07-2025
मौसम विभाग द्वारा सिरमौर जिला के लिए बरसात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है । ऐसे में देर रात से बरसात का क्रम जारी है। भारी बरसात के बाद नदी नाले भी भारी उफान पर हैं। प्रशासन ने लोगों से नदी नालों से दूर रहने का आह्वान किया है। लेकिन प्रशासन के अलर्ट के बावजूद भी कई स्थानों पर आज भी नदी नालों किनारे झग्गी झोपड़ी में प्रवासी मजदूरों ने डेरा जमाया है जो यहां किसी भी अप्रिय घटना का शिकार हो सकते हैं। पांवटा साहिब के बहराल क्षेत्र में बाता नदी किनारे आज भी दर्जनों झुग्गी झोपड़िया बनी है।
और यह लोग नदी किनारे अपना कामकाज करते दिखाई देते हैं जो कभी भी किसी हादसे का शिकार हो सकते हैं। दूसरी और डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने भी जिला के सभी एसडीएम को नदी नालों किनारे बसे ऐसे लोगों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। उधर तहसीलदार पांवटा साहिब ऋषभ शर्मा ने बताया कि नदी नालों के किनारे बसे इन अस्थाई प्रवासी लोगों को हटाने को लेकर नोटिस जारी किए गए थे। काफी स्थानों से इन लोगों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।
लेकिन बाता नदी किनारे बहराल में रहने वाले कुछ प्रवासी मजदूर आज भी यहा झुग्गी झोपड़िया में रह रहे हैं। कई बार इन्हें यहां से अन्य स्थान पर जाने को लेकर अवगत करवाया गया है लेकिन यह लोग मानने को तैयार नहीं है। अब प्रशासन इन लोगों पर सख्ती से कार्रवाई अमल में लाएगा और इन्हें यहां से हटाकर अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति हाल ही में बाता नदी में बह गया था जो आज तक लापता है ऐसे में सावधानी सभी लोगों को बरतनी होगी।