क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डीसी से मिले श्री पांवटा साहिब विकास मंच के पदाधिकारी , उजागर की समस्याएं

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर श्री पांवटा साहिब विकास मंच की प्रतिनिधिमंडल ने आज नाहन में जिला उपायुक्त सिरमौर से मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत करवाया। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई ऐसी समस्याएं हैं जो पिछले कई सालों से चली आ रही है

Jul 24, 2025 - 18:24
Jul 24, 2025 - 18:40
 0  14
क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डीसी से मिले श्री पांवटा साहिब विकास मंच के पदाधिकारी , उजागर की समस्याएं

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  24-07-2025
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर श्री पांवटा साहिब विकास मंच की प्रतिनिधिमंडल ने आज नाहन में जिला उपायुक्त सिरमौर से मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत करवाया। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई ऐसी समस्याएं हैं जो पिछले कई सालों से चली आ रही है। 
मीडिया से बात करते हुए विकास मंच के अध्यक्ष जीएस चौहान ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में खासकर गिरिपार इलाके की जो 18 पंचायतें आती है वहां पर सड़कों की बदहाल स्थिति है। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि वह खुद इस इलाके का दौरा करें और यहां की वास्तविक स्थिति जानकार इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाए। 
उन्होंने यह भी कहा कि पांवटा साहिब क्षेत्र में बिजली बोर्ड और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से बीच सड़क में 2 स्थानों पर बिजली के खंभों को लगाया गया है और यहां हादसे भी पेश आ चुके है। कुछ दिन पहले ही यहां एक सड़क हादसा पेश आया है और इसमें 25 साल की युवक की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन के जरिए मृतक परिवार के युवाओं को मुआवजा राशि देने की भी मांग की गई है साथ ही आग्रह किया गया है कि एक माह के भीतर यहां से बिजली के खंभों को हटाया जाए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow