महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियां
जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगते उत्तर भारत की शक्तिपीठों में शुमार महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में 30 मार्च से चैत्र नवरात्र मेले की शुरुआत होने जा रही है। यहां नवरात्र मेले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम

उत्तर भारत से भारी संख्या में लाखों की संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु
जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से श्रद्धालुओं के लिए किए पुख्ता इंतजाम
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-03-2025
जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगते उत्तर भारत की शक्तिपीठों में शुमार महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में 30 मार्च से चैत्र नवरात्र मेले की शुरुआत होने जा रही है। यहां नवरात्र मेले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कर लिए गए हैं। आज यहां मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है।
वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने समेत पुलिस जवानों की तैनाती और अन्य व्यवस्थाओं को मुकम्मल किया गया है। मीडिया से बात करते हुए मुख्य मेला अधिकारी एवं एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने बताया कि महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में 30 मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक चैत्र नवरात्र मेले का आयोजन किया जाएगा।
यहां मेले में हरियाणा समेत अन्य साथ लगते राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं जिनकी सुविधाओं एवं सुरक्षा के लिए सभी बंदोबस्त कर लिए गए हैं। यहां श्रद्धालुओं के रहने खाने-पीने समेत भी इंतजाम किए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि पुलिस जवानों की तैनाती सीसीटीवी कैमरा लगाने और मेला स्थल में आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग सुविधा देने समेत आने जाने को लेकर दी जाने वाली सभी सुविधाएं जुटाई गई है।
What's Your Reaction?






