अब किसानों की मधुमक्खी पालन से बढ़ेगी आमदनी, वन विभाग ने प्रोजेक्ट एलिफेंट के तहत शुरू किया कार्य

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में अब किसानों की मधुमक्खी पालन से भी आर्थिक मजबूत होगी। वहीं किसानों द्वारा अपने खेतों में किए जाने वाले मधुमक्खी पालन से जहां उनकी नगदी फैसले सुरक्षित रहेगी

Mar 29, 2025 - 16:41
 0  49
अब किसानों की मधुमक्खी पालन से बढ़ेगी आमदनी, वन विभाग ने प्रोजेक्ट एलिफेंट के तहत शुरू किया कार्य

पांवटा साहिब के माजरा व बहराल क्षेत्र में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    29-03-2025

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में अब किसानों की मधुमक्खी पालन से भी आर्थिक मजबूत होगी। वहीं किसानों द्वारा अपने खेतों में किए जाने वाले मधुमक्खी पालन से जहां उनकी नगदी फैसले सुरक्षित रहेगी। 

वही जंगली जानवर भी खेतों से दूरी बनाए रखेंगे। इसको लेकर वन विभाग पांवटा साहिब द्वारा प्रोजेक्ट एलिफेंट के तहत किसानों को मधुमक्खी पालन की ओर प्रोत्साहित  करने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

 मीडिया से बात करते हुए डीएफओ पांवटा साहिब ऐश्वर्या राय ने बताया कि प्रोजेक्ट एलिफेंट के तहत किसानों को मधुमक्खी पालन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बीते कुछ समय से पांवटा साहिब  में जंगली हाथियों की आमद बढ़ी है। मधुमक्खी पालन से जंगली हाथी किसानों के खेतों से दूर रहेंगे। उन्होंने बताया कि देश के कई भागों में जंगली हाथियों को खेतों से दूर भगाने के लिए मधुमक्खी पालन का इस्तेमाल किया गया है। 

मधुमक्खियों की भिन्नभनाहट से हाथी दूर भागते हैं । जिसको देखते हुए पांवटा साहिब में भी अब प्रोजेक्ट एलिफेंट के तहत इस पर कार्य किया जा रहा है । ग्राम बरहाल समेत माजरा और आसपास के क्षेत्र में बढ़ती जंगली हाथियों की आमद को लेकर किसानों को मधुमक्खी पालन के प्रति जागरूक करने की मकसद से कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow