नेशनल हाई-वे पर चलती कार में भडक़ी आग, कोई जानी नुकसान नहीं 

पठानकोट-मंडी नेशनल हाई-वे पर शनिवार करीब 10बजे शाहपुर से पठानकोट की तरफ जा रही निसान कंपनी की मैग्नाइट कार में अचानक आग लग गई, लेकिन भगवान का शुक्र रहा कि कोई जानी नुकसान नहीं

Mar 29, 2025 - 16:57
 0  11
नेशनल हाई-वे पर चलती कार में भडक़ी आग, कोई जानी नुकसान नहीं 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    29-03-2025

पठानकोट-मंडी नेशनल हाई-वे पर शनिवार करीब 10बजे शाहपुर से पठानकोट की तरफ जा रही निसान कंपनी की मैग्नाइट कार में अचानक आग लग गई, लेकिन भगवान का शुक्र रहा कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। 

जिसमें मात्र चालक ही था कि जौंटा में कार से अचानक धुआं निकलने लगा। धुएं को देखकर चालक ने जैसे ही कार रोकी तथा बाहर निकला तो अचानक आग लग गई। धुआं ही धुआं फैल गया। 

स्थानीय लोगों ने दौडक़र पानी इत्यादि डालकर तथा अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जल गई थी। चालक मनु निवासी शाहपुर ने बताया कि कार से धुआं निकलने पर कार को रोका और जैसे ही बाहर निकला तो अचानक आग लग गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow