कोलर गांव आदर्श सौर गांव के लिए चयनित,प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगाए गए सौर पैनल

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत नाहन विधानसभा क्षेत्र का कोलर गांव आदर्श सौर गांव के लिए चयनित किया गया है। योजना के तहत जिला सिरमौर की 27 गांव का चयन किया गया था जिसमें सोलर पैनल लगाने की विभाग की योजना

Sep 19, 2025 - 16:42
Sep 19, 2025 - 16:43
 0  7
कोलर गांव आदर्श सौर गांव के लिए चयनित,प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगाए गए सौर पैनल

अब केंद्र से मिलेगी एक करोड रुपए की राशि,जिला में 27 गाँव किए गए थे योजना के तहत चयनित,

जिला में सौर पैनल के मुताबिक 203 KV बिजली की जा रही उत्पन्न,

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    19-09-2025

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत नाहन विधानसभा क्षेत्र का कोलर गांव आदर्श सौर गांव के लिए चयनित किया गया है। योजना के तहत जिला सिरमौर की 27 गांव का चयन किया गया था जिसमें सोलर पैनल लगाने की विभाग की योजना थी।

हिम्ऊर्जा परियोजना के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना देशभर में शुरू की गई है जिसमें अनुदान पर लोगों को सौर ऊर्जा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में  ग्राम पंचायत कोलर के ग्राम कोलर को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आदर्श सौर गांव चयनित किया गया है। 

उन्होंने बताया कि कोलर में सबसे अधिक सोलर पावर संबंधित कार्य हुआ है, जिसमें 61 लाख 5 हजार पांच सौ पच्चास रुपये की लागत से  33 ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाए गए है । उन्होंने बताया कि बताया कि आदर्श सौर ग्राम को इस योजना के तहत सोलर पावर प्लांट संबधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक करोड़ रूपये की राशि मिलेगी और उसे राशि से भी यहां पर सोलर पावर प्लांट गतिविधियों को और बढ़ावा दिया जाएगा।

योजना के मुताबिक 5000 से अधिक जनसंख्या वाले गांवों को इसमें शामिल किया जाना था। परंतु भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सिरमौर  में 2000 से अधिक जनसंख्या वाले 27 गांव चयनित किए गए थे  जिसमें योजना के तहत 6 माह के भीतर यह सौर पैनल लगाने की प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें कोलर गांव में सबसे अधिक पैनल लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया है। 

उन्होंने ने बताया कि सिरमौर जिला में 27 गाँव का प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत चयन किया गया था।  इन गांव में 203 किलोवाट विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से इस योजना का लाभ उठाने की भी अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow