शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर,देश की संस्कृति को आगे बढ़ा रहे प्रदेश के युवा : हर्षवर्धन चौहान

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित राज्य स्तरीय इंटर डाईट कल्चरल मीट का  आज समापन हो गया समारोह में मंत्री हर्षवर्धन चौहान और शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद सुरेश कश्यप में बतौर  मुख्य अतिथि.....

Mar 2, 2025 - 16:40
Mar 2, 2025 - 17:02
 0  53
शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर,देश की संस्कृति को आगे बढ़ा रहे प्रदेश के युवा : हर्षवर्धन चौहान

प्रदेश के सभी जिलों से 350 डाईट प्रशिक्षुओं ने लिया हिस्सा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     02-03-2025

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित राज्य स्तरीय इंटर डाईट कल्चरल मीट का  आज समापन हो गया समारोह में मंत्री हर्षवर्धन चौहान और शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद सुरेश कश्यप में बतौर  मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अव्वल रहे मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया।

राज्य स्तरीय इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से करीब 350 डाईट प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मीडिया से बात करते हुए मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और रीति और रिवाज को आगे बढ़ाने में युवा वर्ग भी अहम भूमिका निभा रहा है। 

उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण ले रहे भावी शिक्षकों के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना बेहद महत्वपूर्ण है। शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है और आए दिन गुणात्मक शिक्षा की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा रहे। 

मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने यह भी कहा कि प्रदेश की हर विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा डे बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी और कई स्थानों पर स्कूलों का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow