स्वर्गीय ललित राठी के जन्मदिवस पर करियर अकादमी में “गणित ओलंपियाड 2024” का आयोजन

सिरमौर जिला मुख्यालय के  नामी शैक्षिक संस्थान करियर अकादमी के निदेशक स्वर्गीय ललित राठी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अकादमी द्वारा उनकी पुण्य स्मृति में 5 दिसंबर को “गणित ओलंपियाड ” का आयोजन

Dec 5, 2024 - 14:52
 0  11
स्वर्गीय ललित राठी के जन्मदिवस पर करियर अकादमी में “गणित ओलंपियाड 2024” का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     05-12-2024

सिरमौर जिला मुख्यालय के  नामी शैक्षिक संस्थान करियर अकादमी के निदेशक स्वर्गीय ललित राठी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अकादमी द्वारा उनकी पुण्य स्मृति में 5 दिसंबर को “गणित ओलंपियाड ” का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाने और उनकी तार्किक एवं बौद्धिक क्षमता को निखारना था। 

इस वर्ष यह ओलंपियाड केवल करियर एकेडमी के छात्रों के लिए आयोजित किया गया। अगले वर्ष से इसे बाहरी छात्रों के लिए भी खेला जाएगा।      प्रतियोगिता का आयोजन तीन श्रेणियों में किया गया, जिनमे कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10 व कक्षा 11 से 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पहली श्रेणी में प्रथम स्थान पर कक्षा 8वीं  के कंगन भंडारी, द्वितीय स्थान पर कक्षा 7वीं के ध्रुव व तृतीय स्थान पर कक्षा 7वीं के तनिष्क चौहान रहे। 

दूसरी श्रेणी में प्रथम स्थान पर कक्षा 9वीं की निम्रत कौर, द्वितीय स्थान पर कक्षा 10वीं के धैर्य सैनी व तृतीय स्थान पर कक्षा 10वीं की पारुल शर्मा रही। तीसरी श्रेणी में प्रथम स्थान पर  कक्षा 11वीं के आदित्य जैसवाल, दूसरे स्थान पर  कक्षा 12वीं के दिव्यांश अग्रवाल व तृतीय स्थान पर  कक्षा 12वीं प्रणव तोमर विजेता रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow