अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय का10वीं के वार्षिक परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन

शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाला जिला सिरमौर स्थित अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय ने दसवीं  कक्षा के सत्र 2025-26 के  केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वार्षिक परीक्षा परिणामों  में शानदार प्रदर्शन

May 13, 2025 - 20:41
 0  17
अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय का10वीं के वार्षिक परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    13-05-2025

शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाला जिला सिरमौर स्थित अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय ने दसवीं  कक्षा के सत्र 2025-26 के  केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वार्षिक परीक्षा परिणामों  में शानदार प्रदर्शन किया है। परीक्षा में विद्यालय के 34 विद्यार्थियों ने  परीक्षा में भाग लिया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण किया।

विद्यालय का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा। अनुष्का सैनी ने 97% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सिद्धार्थ ने 95.4% तथा आयुष्मान ने 93% अंकों के साथ क्रमश:  द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने विषयवार उच्च अंकों को प्राप्त किया  गणित, समाजिक विज्ञान तथा ए आई - 99, विज्ञान  -97समाजिक विज्ञान तथा इंग्लिश - 96 हिंदी -94 विद्यालय की निदेशक देविंदर साहनी ने कहा कि यह परीक्षा परिणाम  विद्यालय के अध्यापकों व विद्यार्थियों की मेहनत का फल है। 

निदेशक देविंदर साहनी ने अभिभावकों व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सन्नी पी जोस ने कहा कि विद्यालय का कार्य केवल शिक्षा ही  नही बल्कि एक अनुशासित व सभ्य व्यक्तित्व का निर्माण करना है जिससे विद्यार्थी समाज में जाकर आदर्श स्थापित कर सकें।

विद्यालय के चेयरमैन अनिल जैन व महासचिव सचिन जैन ने कहा कि यह परीक्षा परिणाम अध्यापकों, छात्रों तथा उनके अभिभावकों के समग्र प्रयास का प्रतिफल है। विद्यालय प्रबंधन सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कमान करते हुए सभी को शुभकामनाएं देता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow