डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में मदर्स डे पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत

डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में मदर्स डे मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत

May 13, 2025 - 20:50
 0  6
डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में मदर्स डे पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत

यंगवार्ता न्यूज़ - ददाहू    13-05-2025

डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में मदर्स डे मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करे। सबसे पहले विद्यालय की अध्यापिका कुसुम शर्मा ने मातृ शक्ति के बारे में बताते हुए कहा कि एक मां जीवन भर अपने बच्चों का पालन-पोषण करती हैं। 

खुद कमी में रहती हैं , परन्तु अपने बच्चों को कभी कमी में नहीं रहने देती। जीवन में हर दुःख ख्ुाद सहन करती हैं परन्तु अपने बच्चों को कभी दुखी नहीं दे सकती । परन्तु वर्तमान में कितने अफसोस की बात हैं कि वही बच्चे आज  बुढापे में अपने मां-बाप का सहारा न बनकर उनके दुःख का कारण बनते है। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल ने मदर्स डे को मनाने के अपने गन्तव्य को स्पष्ट किया।

गोयल ने सभी विद्यार्थियों को मदर्स डे पर प्रतिज्ञा करवायी की वह हमेषा अपने माता-पिता को सम्मान करेंगें उनकी मदद करेंगें उनका कहा मानेंगें और कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगें जिससे उनके मां-बाप के दिल का आघात पहुंचे। जीवन के किसी भी मोड पर वह अपने मां-बाप को अकेला नहीं छोडेंगें । 

इसके बाद विद्यालय के छात्र काव्यांष ने रानी लक्ष्मीबाई और मेरीकाॅम का उदाहरण देकर एक माता की भूमिका पर प्रकाष डाला। ईशान और समूह ने माता के ऊपर एकांकी प्रस्तुत की। इसी प्रकार इषिका और समूह ने भी मदर के ऊपर एकांकी प्रस्तुत करके माता के प्रति हमारी क्या जिम्मेदारियां हैं। 

उसके बारे में बताया। इसी प्रकार आभा और समूह ने एकांकी के द्वारा इस विषय पर प्रकाष डाला कि एक माता अपने बच्चों के लिये सबकुछ करती हैं परन्तु एक बेटा समय आने पर अपनी माता को बोझ भी नहीं उठाता। 

हेरम्बिका, आरोही, इषिता, साॅैम्या, अद्विका, दृष्या, माही, प्राची आदि ने मदर्स डे पर भाव-विभोर करने वाला नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल, विद्यालय की प्रबंधक भावना गोयल, समस्त स्टाॅफ, विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow