सिरमौर में 4 सितंबर से 29 सितंबर तक स्कूली बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं,हर स्कूल से बच्चों के भागीदारी अनिवार्य : डॉ हिमेन्द्र बाली

सिरमौर जिला में स्कूलों की अंडर -19 खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 4 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक किया जाएगा आयोजन के मद्देनजर स्कूल क्रीड़ा संघ की बैठक आज जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित हुई जिसमें जिला उपनिदेशक उच्च शिक्षा डॉ हिमेन्द्र बाली विशेष रूप से मौजूद रहे

Aug 18, 2025 - 20:23
Aug 18, 2025 - 21:28
 0  5
सिरमौर में 4 सितंबर से 29 सितंबर तक स्कूली बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं,हर स्कूल से बच्चों के भागीदारी अनिवार्य : डॉ हिमेन्द्र बाली

आयोजन को लेकर नाहन में जिला स्कूल क्रीड़ा संघ का मंथन, गत वर्ष हॉकी में सिरमौर को मिला था स्वर्ण पदक

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     18-08-2025

सिरमौर जिला में स्कूलों की अंडर -19 खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 4 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक किया जाएगा आयोजन के मद्देनजर स्कूल क्रीड़ा संघ की बैठक आज जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित हुई जिसमें जिला उपनिदेशक उच्च शिक्षा डॉ हिमेन्द्र बाली विशेष रूप से मौजूद रहे।

मीडिया से बात करते हुई डॉ हिमेन्द्र बाली ने कहा कि जिला में जॉन और जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई ताकि प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि बैठक में मुख्य रूप से प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर स्थानों का चयन किया गया और स्कूल क्रीड़ा संघ से जुड़े  पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।हर स्कूल से प्रतियोगिताओं में बच्चों को अपनी भागीदारी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करनी होगी और इस बाबत स्कूलों को भी दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। 

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सिरमौर जिला में इस बार करीब 15 सालों के बाद राज्य स्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष सिरमौर जिला को हॉकी में स्वर्ण पदक मिला था जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में जिला दूसरे स्थान पर रहा था उन्होंने इस बार भी बच्चों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

बैठक में प्रतियोगिताओं के आयोजन के दौरान सामने आने वाली समस्याओं पर भी मंथन किया गया जिस पर जिला उपनिदेशक उच्च शिक्षा ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow